Events

BKJSP Memeber Join Query


1.मैं .... पुत्र श्री .... निवासी उपरोक्त हूँ!

2.मैं बी 0के0जे0एस0पी0का सदस्य बनना चाहता हूँ जो पार्टी के संविधान पर पुर्ण विश्वास है!

3. मैं पार्टी के उद्देश् नीतियों एवं लक्ष्यों को पूरा करवाने में पूर्ण सहयोग करुंगा

4. मैं किसी आपराधिक कार्यɟ में ना संलिप्त हूँ ना रहूँगा!

5. मैं भारतीय एकता एवं अखंडता को बनाने में सहयोग करुंगा

6.रजिस्ट्रेशन फीस INR.1100.00 पेमेंट करने के बाद ही आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण माना जायेगा।

About Us

भारतीय किसान जन शक्ति पार्टी कार्य :
भारतीय किसानो की स्थिति   सुधारने और अमीर गरीब पिछड़े व्यक्तियों महिलाओ को सामाजिक न्याय आर्थिक एवं राजनैतिक लाभ पहुंचने हेतु मीटिंग चुनाव आदि कलयाणकारी कार्यो को पूरा किया जायेगा । 
दूर संचार के साधनो का प्रयोग करके प्रचार प्रसार जनकल्याडकारी योजनाओ को पूरा करते हुए जन समर्थन कार्य पूरा किये जायेंगे ।

भारतीय किसान जन शक्ति पार्टी उद्देश्य :
i. भारत के नागरिको को राष्ट्रीय एकता नैतिक शिक्षा  एवं आध्यात्मिक   विचारधारा को दैवीय आपदाओं पीड़ित वयक्तियो को हर सम्भव सहायता देना ।    
 ii. बेरोजगार युवको  युवतियों के रोजगार के हर संभव प्रयास एवं सहायता। 
iii कृषको के लिए उन्नतशील वैज्ञानिक खेती एवं कृषि यंत्रो की तकनिकी   जानकारी प्रदान करना ।